spot_img

आखिर किसने फेंकी सरकारी दवाईयां, जिससे न जाने कितने गरीबो को मिलता फायदा

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया


देवघर।

देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड के बुढ़ैई में नदी किनारे बल्थरवा घाट पर भारी मात्रा में गरीबो में बांटी जाने वाली सरकारी दवाएं फेंकी हुई पायी गयी है. 

जानकारी के मुताबिक नदी किनारे एक गड्ढे में सिरप सहित कई अन्य दवाएं जो कि पिछले महीने जनवरी में ही एक्सपायर हो गयी थी जिसे फेंक दिया गया है। हालांकि यह दवा कहाँ से आया है और किसने फेंका है इसकी जानकारी नही मिल पाई है। गरीबो में बांटे जाने वाली दवा फेंकी गई, गड्ढे में दवा देखने के बाद स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े करने लगे है।

वहीं, लाखों रुपये की दवा बर्बाद होने के बाद जब इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी गयी तो विभाग मामले की पड़ताल में जुट गई है. सिविल सर्जन ने जांच कर दोषी पर कार्रवाही करने की बात कही है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस एक्सपायरी दवा का पड़ताल कर दोषी पर कार्रवाही होती है या दवा कब कहां और किसने फेंकी ये पहेली ही बन कर रह जाती है. 


नमन

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!