spot_img

साइबर ठग के घर STF का छापा, 37 लाख नगद बरामद

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


महोबा/उत्तर प्रदेश। 

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एसटीएफ गुजरात ने छापामारी कर ठगी की रकम बरामद की है। गुजरात पुलिस ने जिमे में एक साइबर ठग के घर पर छापामारी कर 37 लाख नगद समेत19 बैंक पासबुक,10 मोबाइल फोन,48 सिम कार्ड और लाखों रूपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके का है,जहां राजू सिंह और सागर सिंह के मकान में गुजरात पुलिस और स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। तकरीबन 10 घंटें की गहन तलाशी के दौरान पुलिस ने 37 लाख रूपए  नगदी समेत 19 पासबुक,10 मोबाइल,48 सिम कार्ड सहित लाखों रूपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

महोबा मुख्यालय में रहने वाले राजू सिंह अपने भाई सागर सिंह और साथी आसिफ के साथ मिलकर गुजरात में पेंट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। साइबर अपराध के जरिए अब तक इन सभी ने साथ मिलकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया था। जिसपर गुजरात एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने साथ मिलकर इनके घर पर छापेमारी की है।


नमन

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!