spot_img

पिता ने बेटे पर चाकू से किया वार, बेटे की हालत नाज़ुक

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया


गोड्डा। 

पिता पर बेटे का हमला की खबर तो बहुत सुनी होगी मगर गोड्डा में एक पिता ने ही अपने एक इकलौते बेटे पर चाकू से वार कर घायल कर दिया .

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाडपुर गाँव की है. जहां पिता करामात अंसारी और उसके इकलौते बेटे हसन अंसारी के बीच कुछ अनबन हुई. बात कुछ इतनी बढ़ी कि गुस्से में पिता ने बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों और परिजनो ने हसन को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

हालांकि, घायल हसन खुद बयान देने की स्थिति में नहीं था और साथ आये परिजन भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे थे. जिससे पुलिस को भी बयान नही मिल पाया है. मगर हसन के नाना ने ही बताया की घटना कैसे हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. 


सुधा

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!