spot_img

देवघर: तीन अवैध आरा मिल सील, बेशकीमती लकड़ी जब्त

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा


देवघर। 

देवघर वन विभाग द्वारा अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई की गयी. वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रेमजीत आनंद के निर्देश पर शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित तीन आरा मिलों को सील कर दिया। 

मिल

सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्गिया मोड़, मधुबन व बेहराटांड में अवैध रूप से आरा मिल संचालित किया जा रहा था. तीनों आरा मिल से भारी मात्रा में बेशकिमती लकड़ी विभाग ने बरामद किया है. वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है। हालांकि एक भी संचालक विभाग के हत्थे नहीं चढ़ा. विभाग द्वारा संचालकों के बारे में पता कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

विभाग का कहना है कि अवैध आरा मिल के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. वहीं, इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध संचालकों में हड़कंप का माहौल है।


गुरुकुल

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!