देवघर।
देवघर नगर थाना क्षेत्र के नरसिंह टाॅकीज के पास नकली नोट के साथ दो युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा कि तीन युवकों द्वारा बाजार में पहले एक चप्पल और एक कपड़ा दुकान में जाकर सामान खरीदा गया और वहां दो-दो हजार के नोट दिये गये. इसके बाद तीनों युवक राशन दुकान में सामान खरीदने पहुंचे और वहां भी दो हजार का नोट देने लगे तभी राशन दुकानदार को शक हुआ. इसी बीच कपड़ा दुकानदार को नकली नोट मिलने का संदेह हुआ. दुकानदारों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. वहीं राशन दुकान में स्थानीय लोगों की मदद से युवको को पकड़ कर रखा गया. जबकि जिसके जेब में नकली नोट की गड्डी थी, वो भागने में सफल रहा.
दोनों युवकों को पुलिस द्वारा थाना लाकर पुछताछ की जा रही है. इधर, स्थानीय लोगों द्वारा युवकों से पुछताछ के क्रम में वीडियो भी बनाया गया है, जो वायरल हो रहा है. लोगों द्वारा युवकों की पिटाइ भी की गयी है. वीडीयो में दोनों युवक खुद को बिहार के शेखपुरा का रहने वाला बता रहे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.