spot_img

स्कूल की ज़मीन की अवैध रजिस्ट्री रद्द, रजिस्ट्री कराने वाले पर FIR के आदेश


देवघर।

देवघर उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दण्डाधिकारी, देवघर विशाल सागर द्वारा प्रधान सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, रांची से प्राप्त निदेश के आलोक में राजकीयकृत मध्य विद्यालय, राम मंदिर, देवघर का निरीक्षण कर जमीन की अवैध रजिस्ट्री को रद्द करते हुए सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करने वाले तथाकथित भूस्वामी अनिल कुमार झुनझुनवाला पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। 

जानकारी हो कि बिहार राज्य सरकार द्वारा अराजकीय विद्यालयों को ’’बिहार गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम, 1976’’  के द्वारा राज्य सरकार के नियंत्रण में लिया गया है और अधिनियम की धारा 4(प) के तहत अधिग्रहित विद्यालयों की स्वामित्व या कब्जे के सभी चल या अचल आस्तियां जिसके अंतर्गत विद्यालय से संबंधित भूमि, भवन, दस्तावेज, पुस्तक एवं रजिस्टर भी है, राज्य सरकार को अंतरित हो गयी है और उन पर राज्य का स्वामित्व एवं कब्जा है। 

साथ ही उक्त विद्यालय देवघर नगरपालिका क्षेत्र में अवस्थित एक राजकीयकृत विद्यालय है,और दिनांक 01.04.1976 के प्रभाव से इस विद्यालय का भूमि एवं भवन राज्य सरकार की संपति है। परंतु लंबे समय के उपरांत बम शंकर सिंह, अधिवक्ता द्वारा नोटिस दी गयी है कि विषयांकित विद्यालय के जमीन मालिक अनिल कुमार झुनझुनवाला के द्वारा विद्यालय की भूमि उनके मुवक्किल विनोद शंकर झा को बेच दिया गया है और विद्यालय की जमीन व भवन को जमीन के पूर्व मालिक अनिल कुमार झुनझुनवाला एवं विनोद शंकर झा द्वारा जालसाजी के माध्यम से अपने अवैध कब्जा में लेने का प्रयास किया जा रहा है। 

ऐसे में राज्य सरकार का बहुमूल्य भूमि का अतिक्रमण रोकने एवं उसके अवैध क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर को निदेशित किया गया है कि इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए उक्त विद्यालय के जमीन की अवैध रजिस्ट्री को रद्द करते हुए सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करने वाले तथाकथित भूस्वामी अनिल कुमार झुनझुनवाला पर प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी कार्रवाई की जाय।
स्थल जांच के बाद अनुमंडल पदाधिकारी विशाल द्वारा अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय को समर्पित करेंगे।


सुधा

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!