spot_img

दुमका: तीन ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर

Reported By:कुणाल शांतनु 

दुमका।

तीन ईनामी नक्सली की तलाश पुलिस को थी। राजेन्द्र राय पर 6 केस, रिमिल दा 8 केस और छोटा श्यामलाल देहरी के खिलाफ सात केस दर्ज था. तीनों ने दुमका पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

नक्सलियों ने अपने साथ हथियार भी जमा किया।वही आत्मसमर्पण के बाद मिलने वाली राशि का चेक दुमका पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से दिया और कहा कि इनके परिवार को मिलने वाली सुविधा भी मिलेगी. 

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने मौके पर कहा कि जिले में नक्सली आत्मसर्पण पाॅलिसी के तहत आत्मसमर्पण कर लें, वरना हमारी पुलिस फोर्स तैयार है मार गिराने के लिए। एसपी आफिस में डीआईजी, डीसी एवं सभी डीएसपी मौजूद थे।

बीकानेर

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!