spot_img

महिलाओं के हाथ स्वच्छ और सुजल गांव की कमान 

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

 बीकानेर

देवघर।

ग्राम पंचायतों को स्वच्छ और सुजल बनाने का जिम्मा उसी पंचायत की चुनिन्दा महिलाओं को दी जा रही है। जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देकर क्षणता वर्द्धन किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ एवं सुजल गाँव के पाँचवे बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया। 

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल मधुपुर के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण में सारठ प्रखण्ड के 5, मधुपुर के 2 और पालोजोरी प्रखण्ड में 11 पंचायतों के कुल 54 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। मधुपुर स्थित लोकेश मैरेज हाल में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में पहले दिन प्रतिभागियों को स्वच्छ और सुजल गाँव, सुरक्षित पेयजलापूर्ति प्रबंधन और जलजीवन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

देवघर जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओ को जल जीवन मिशन में बतौर मास्टर ट्रेनर के रूप में लगाया जाएगा। प्रशिक्षण में परामर्शी रीना टोप्पो, प्रखण्ड समन्वयक अनन्त कुमार, जयकार गिरी, कौशिक राय और रंजीत प्रसाद राय ने सहयोग किया।


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!