spot_img

 व्यवसायी के घर में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया


पाकुड़।

पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त गढ़बाड़ी में व्यवसायी सागर झा के घर में बीते रात अज्ञात चोरों ने हाथ साफ़ कर लिये। 

चोर घर के गोदरेज में रखा लाखों का आभूषण लेकर फरार हो गये । घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह , पुलिस अवर निरीक्षक देवानंद प्रसाद दल बल के साथ गढ़बाड़ी पहुंच कर छानबीन किया ।

गृहस्वामी से मिली जानकारी के अनुसार रात नौ बजे तक घर के सभी सदस्य जगे हुए थे । इसी दौरान सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सोने चले गये । रात में अज्ञात चोरों ने भवन के सबसे उपरी तल्ला में रखे गोदरेज का लॉकर तोड़ सागर झा की पत्नी का जेवर लेकर फरार हो गया ।

चोरी होने से तकरिबन चार लाख की क्षति बताई जाती है । पुलिस पदाधिकारी चोरी की हरेक बिंदूओ पर गहराई से जांच कर रही है ।


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!