मधुपुर/देवघर।
खेल-खेल में अरबाज को क्या पता था कि उसके साथ यह हादसा हो जायेगा.
बारह साल का अरबाज जब अपने घर के पास खेल रहा था कि अचानक वह चहारदिवारी के एक पीलर पर जा गिरा. पीलर के सरिया में सीधे अरबाज मुंह के बल गिर गया और मुंह से ठुड्डी के आर-पार लोहेे की छड़ हो गयी.
आनन-फानन में अरबाज के परिजन और ग्रामीणों की मदद से अरबाज के मुंह में घूसे सरिया को निकालने में जुट गयें. करीब एक घंटे के जद्दोजहद के बाद सरिया को काटा जा सका.
घटना सात जनवरी की है. अरबाज घर के पास खेल रहा था. बताया जाता है कि अचानक बांस के पेड़ से सीधे चहारदिवारी में गिर गया. जिससे यह हादसा हो गया.
ग्रामीणों की मदद से सरिया को काटा गया और अरबाज के मुंह में आरपार घूसे सरिया के साथ देवघर के निजी हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया.
हाॅस्पीटल के चिकित्सकों ने अरबाज की जान बचा ली. फिलहाल अरबाज खतरे से बाहर है और उसे जल्द ही छुट्टी दे दी जायेगी.