देवघर।
देवघर साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. देवघर पुलिस की लगातार कड़ी कार्यवाही से साईबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. एक बार फिर यहां की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध पर लगाम कसने की कोशिश की है.
पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बुढ़ैय थाना के डेलीपाथर गांव से पांचों की गिरफ्तारी हुई है. साइबर पुलिस को इनके पास से 28 मोबाइल ,15 बैंक पासबुक, 6 एटीएम कार्ड के साथ साथ 25 हजार रुपए नगद भी बरामद हुआ है. ये सभी शातिर अपराधी बताये जा रहे हैं, और काफी समय से इस अपराध में लिप्त थे.
बताया जा रहा कि पुलिस को कई दिनों से इनलोगों की तलाश थी. ये सभी अलग-अलग संस्थान के वरीय अधिकारी बनकर वारदात को अंजाम देते थे. दर्जनों मामले और लाखों की ठगी का मामला इन लोगों के खिलाफ दर्ज है. वहीं, साइबर डीएसपी नेला बाला ने जिले वासियों से अपील की है कि आप जागरूक हों, साइबर अपराधियों के झांसे में न आयें.