spot_img

जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का करें प्रयोग: उपनिदेशक,IPRD

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत


देवघर।

उपनिदेशक, जनसम्पर्क, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका शालिनी वर्मा ने जनसम्पर्क कार्यालय, देवघर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जिले में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी, साईबर क्राईम के प्रति जागरूकता के साथ स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा हो एवं अखबार सहित सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम) का प्रयोग करें।

इसके अलावे उन्होंने जिला जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से व्हाट्सएप ग्रुपों में सम्प्रेषित की जाने वाली सूचनाओं व कन्टेन्ट के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों और जानकारियों को जिलावासियों को अवगत कराएं। साथ हीं उन्होंने अन्य विभागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संबंधित कार्यालयों में होने वाले विभिन्न गतिविधियों की प्रेस विज्ञप्ति निर्गत करने की बात कही। 

अवलोकन के क्रम में उन्होंने कार्यालय द्वारा प्रतिदिन निर्गत होने वाले प्रेस विज्ञप्ति को संतोषजनक बतलाते हुए कहा कि प्रेस विज्ञप्ति की संख्या व गुणवत्ता को इसी प्रकार बरकरार रखा जाय। उन्होंने जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवघर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार पूरे लगन व कर्तव्यनिष्ठा के साथ आगे भी कार्य करते रहें। साथ हीं कार्यालय के विभिन्न संचिकाओं एवं पंजियों का निरीक्षण कर उन्होंने निदेशित किया कि सभी पंजियों को हमेशा अद्यतन रखें।

इसके अलावे उन्होंने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार को निदेशित किया कि जितने भी विपत्र का भुगतान अभितक नहीं हो पाया है, उससे संबंधित राशि की मांग विभाग को पत्राचार कर प्राप्त कर लें। 

उपनिदेशक, शालिनी वर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मेें भी सड़क सुरक्षा, साईबर क्राईम, स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रचार-प्रसार चलंत एलईडी वाहन के माध्यम से करते रहे। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी कार्यालय कर्मियों को कई उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

मौके पर उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर सुधा राज, कार्यालय कर्मी पूजा वर्मा, निर्भय शंकर ओझा, उपेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, राज किशोर पंडित, राम निवास सिंह आदि उपस्थित थे।


बीकानेर

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!