spot_img

नर-नारी सेवा ही नारायण सेवा है, भारत विकास परिषद की सराहनीय पहल


देवघर। 

रविवार शाम को  भारत विकास परिषद के तत्वावधान में सुदूर सकरी गली गांव में कम्बल वितरण किया गया.

कंबल

ठंड के मद्देनज़र भारत विकास परिषद ने ये सराहनीय पहल की है, ज़रूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर एक ओर जहां भारत विकास परिषद के सदस्य जहां खुश नज़र आये, वहीं, कंबल पाकर ज़रूरतमंदों की ज़ुबान से दुआएं निकलती रही. इस अवसर पर परिषद के मुख्य संरक्षक ई. एस पी सिंह ने कहा कि नर नारी सेवा ही नारायण सेवा है.

कंबल वितरण

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ई प्रकाश सिंह,वरिष्ठ सदस्य सन्तोष शर्मा, सचिव ई अभय कुमार, कोषाध्यक्ष बिपिन मिश्रा, उपाध्यक्षय आलोक मल्लिक, अरविंद झा, रितानाथ, प्रीति, डॉ नीतू अग्रवाल, रूपा केशरी,ई बैद्यनाथ विश्वकर्मा, अतुल कुमार उपस्थित थे। 

सभी ने कहा कि कंबल वितरण का ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा। 


बीकानेर

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!