spot_img

भरे बाज़ार से पांच हज़ार रूपये झपट कर भाग रहा था चोर, लोगों ने पकड़ कर दी धुनाई

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


पाकुड़।

अमड़ापाड़ा साप्ताहिक हाट में शनिवार को सिंघदेहरी गांव के सोनाराम मरांडी सीएसपी से पांच हजार निकासी कर बाजार करने के लिए हाट परिसर जा रहा था। लेकिन चोर की नजर सोनाराम के पैसे पर थी, चोर सोनाराम के झोला से पैसे छीन कर भाग रहा था तभी ग्रमीणों एवं हाट परिसर के लोगो के द्वारा उस चोर को पकड़ लिया गया. 

चोरी कर भाग रहे चोर पर लोगों ने अपने-अपने हाथ भी साफ़ कर लिए। बाद में , ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास दल बल के साथ स्थल पर पहुँचकर चोर को पकड़ थाना ले गए।

पकड़ा गया चोर संतोष कुमार साह पिता रंजन साह एवं गोपीकांदर का निवासी बताया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।


नमन

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!