spot_img

कौन बनेगा विधायक, कल खुलेगा भाग्य का पिटारा

By: एजाज़ अहमद 

देवघर।

झारखंड विधानसभा 2019 के पांचवें चरण का चुनाव 20 दिसंबर को मत पेटियों के सीलबंद होते ही समाप्त हो गयी. विभिन्न राजनीतिक व निर्लदलीय प्रत्याशियों का भाग्य भी उन्हीं पिटारों में बंद हो गया. 

23 दिसंबर को मत पेटियों का पिटारा खोला जायेगा. जिसकी पूरी तैयारी देवघर जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय व जिला उपायुक्त नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में देवघर के तीन विधानसभा सीटों के लिए 16 दिसंबर को देवघर व मधुपुर और 20 दिसंबर को सारठ विधानसभा में षांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करायेंगे.

पूरे झारखंड में 23 दिसंबर को मतगणना की जानी है यानि सोमवार को झामुमो, भाजपा, राजद, आजसू, एआइएमआइएम, लोजपा, सीपीआइएम समेत अन्य राजनीतिक व निर्दलीय उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद हो जायेगा. मतगणना देवघर जिला के चरकी पहाड़ी बने वज्रगृह परिसर में की जायेगी.

किसके सिर पर विधायक का ताज होगा? कौन अपने-अपने विधानसभा में विकास की गाथायें गढ़ने को पुनः अग्रसर होंगे, अब कुछ ही घंटों के बाद यह कयास भी हकीकत में बदल जायेंगे. विभिन्न चुनावी सर्वे के अनुसार झारखंड में गठबंधन को सीट की बढ़त बतायी जा रही है. हालांकि चुनावी परिणाम के बाद यह साफ हो जायेगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनेगी.  


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!