spot_img

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में मतदान सम्पन्न, सभी का आभार और धन्यवाद: देवघर डीसी


देवघर।

पांचवें चरण के तहत सारठ विधानसभा क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त द्वारा मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात मतदान प्रतिशत एवं अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारियों से अवगत कराया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। 

प्रेसवात्र्ता के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जानकारी दी कि मतदान का प्रतिशत शुरुआती एक घंटे में धीमा रहा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। इसके अलावे उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी मतदाताओं को धन्यवाद व बधाई दी। साथ हीं उन्होंने चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, दण्डाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना संभव हो सका। 

इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि इस बार जिला प्रशासन एवं आम लोगों की जागरूकता के कारण अपराह्न 5 बजे तक देवघर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का कुल प्रतिशत 75.97 प्रतिशत रहा। इसके अलावे दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 98.62 रहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी गयी, जिससे उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई। फलस्वरूप दिव्यांग मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये और उनकी संख्या में इजाफा देखने को मिला। 

बज्र गृह केन्द्र में किये गए है सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त

प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर व मधुपुर चुनाव के पश्चात आज दिनांक 20.12.2019 को सारठ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। सभी चरणों के मतदान समाप्ति के पश्चात दिनांक 23.12.2019 को मतगणना किया जाना है एवं दिनांक 26.12.2019 को चुनाव समाप्ति की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी है। उनके द्वारा आगे बतलाया गया कि मतगणना हेतु चरकी पहाड़ी स्थित बज्र गृह सेंटर का निर्माण कराया गया है। बज्र गृह के सुरक्षा को लेकर जैप और पारा मिलिट्री के टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं। 

मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा हेतु मीडिया सेंटर का कराया गया है निर्माणः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त

प्रेसवात्र्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि चरकी पहाड़ी स्थित बज्र गृह परिसर में मीडिया सेंटर का निर्माण कराया गया है, जहां आप सभी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी है।  इसके अलावा 6 बजे तक मतगणना कक्ष में पहुंचने का निर्देश अधिकारियों व कर्मियों को दिया गया है, ताकि निर्धारित समय पर मतगणना प्रारंभ किया जा सके। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। मतगणना स्थल पर कोई भी कर्मी मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गजट लेकर नहीं आएंगे। इससे संबंधित निर्देश सभी कर्मियों को दिया जा चुका है। जाने-अनजाने मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गजट लाने की स्थिति में मतगणना स्थल पर ही रखवाने की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावे देवघर व मधुपुर विधानसभा के लिए 18 काउंटिंग टेबुल व सारठ विधानसभा हेतु 16 काउंटिंग टेबुल का निर्माण कराया गया है।

सभी का आभार और धन्यवाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय

विधानसभा चुनाव, 2019 के तहत जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होने के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिले के सभी मतदाताओं को धन्यवाद व बधाई दी। साथ हीं उन्होंने चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से हीं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना संभव हो सका।  भयमुक्त व आपसी समन्वय के साथ चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षा बलों के जवानों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावे उन्होंने चुनाव में मीडिया की भूमिका की भी सराहना करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।   

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी दी

प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया प्र्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक मतदान सारठ विधानसभा में सम्पन्न हुआ। इस के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल और झारखण्ड पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। एफएसटी टीम के साथ क्यूटीआर टीम ने भी बहुत बेहतरीन तरीके से अपना काम किया। शांतिपूर्वक व सफल चुनाव के लिए सारठ की जनता के साथ सभी अधिकारियों व पुलिस के जवानों को धन्यवाद।  

इस दौरान मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी और विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।  


bikaner deoghar

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!