spot_img

मधुपुर: 3,03,348 मतदाता सोमवार को करेंगे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला


मधुपुर।

16 दिसंबर को मधुपुर विधानसभा में मतदान होना है.  मधुपुरवासी 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

 मधुपुर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या

 पुरुष मतदाताओं की संख्या -1,61,430

महिला मतदाताओं की संख्या-1,41,918

कुल मतदाता- 3,03,348 

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2019 में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. एक निर्दलीय प्रत्याशी बाकी 12 राजनीतिक पार्टियों से हैं. जिनमें मुख्य रूप से बीजेपी (राज पलीवार) , जेएमएम ( हाजी हुसैन अंसारी) और आजसू (गंगा नारायण राय) के बीच कड़ा मुकाबला है. 

 2014 की अगर बात करें, तो मत की संख्या: 

राज पलीवार (बीजेपी) को मिले मत- 74,325

हाजी हुसैन अंसारी (जेएमएम) को मिले मत- 67,441

 जीत का अंतर- 6,884

सोमवार को मतदान है, उम्मीदवारों के साथ-साथ मतदाताओं ने भी मतदान की तैयारी कर ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जनता किसे सर आँखों पर बैठाती है. 


त्रिदेव

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!