देवघर।
शनिवार को प्रशिक्षु आई०ए०एस० रवि आनंद की अध्यक्षता में बूथ एप्प रिसोर्स पर्सन एवं बी०एल०ओ० के साथ बूथ एप्प से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सूचना भवन सभागार में किया गया।
कार्यशाला में प्रशिक्षु आई0ए0एस0 द्वारा सभी 460 बूथ एप्प रिसोर्स पर्सन को बूथ एप्प डाउनलोड कराया गया। इस दौरान प्रशिक्षु आई0ए0एस0 द्वारा जानकारी दी गई कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देवघर विधानसभा क्षेत्र में बूथ एप्प का प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत मतदाताओं को डिजिटल क्यू0आर0 कोड आधारित मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जा रही है। इस डिजिटल क्यू0आर0 कोड को बी०एल०ओ० एवं बूथ एप्प रिसोर्स पर्सन के द्वारा स्कैन करते ही मतदाता की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि मतदाता सूची में मतदाता का क्रमांक संख्या क्या है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 460 बूथ एप्प रिसोर्स पर्सन को बूथ एप्प के तहत मतदाता क्यू0आर0 कोड स्कैन करने हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है।
इसके अलावे उन्होंने कहा कि इस एप्प के माध्यम से मतदान के दिन रियल टाइम में मतदान से संबंधित अद्यतन जानकारी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ), जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के डैश बोर्ड पर उपलब्ध रहेगा।
प्रशिक्षु आईएएस द्वारा आगे जानकारी दी गयी कि मतदान के दिन बूथों पर मतदान प्रतिशत की जानकारी इस एप्प के जरीए रियल टाइम मिल जाएगी। इससे यह भी आसानी से पता चल जाएगा कि कितने पुरुष और कितनी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।