spot_img

बालू लदे हाइवा की चपेट में आयी बाइक,दो की मौत,एक रेफर


गोड्डा।

सोमवार रात गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक पर शादी समारोह से वीडियो रिकॉर्डिंग कर बाइक से वापस आ रहे वीरेंद्र कुमार और उसके दो साथी बालू लदे हाइवा के चपेट में आ गए,जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और दो बुरी तरह घायल हो गए।

वहीं, इलाज के दौरान दूसरे की मौत भी सदर अस्पताल में हो गयी जबकि एक को भागलपुर रेफर कर दिया गया। दो दिनों में हाइवा की चपेट में आने से तीन लोगों की जान जा चुकी हैं।
पुलिस मामला दर्ज कर हाइवा को जब्त कर थाना ले गयी। ड्राइवर
फरार हो गया।
इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों में से एक बिरेन्द्र कुमार जिसकी तीन वर्ष पहले ही शादी हुई थी और दो छोटे छोटे बच्चे थे .एक बेटा जो महज तीन वर्ष का है और दूसरी बेटी जो महज 6 दिनों पहले हुई है. बिरेन्द्र अपने बेटी की छठी की तैयारी में भी जुटा था .पेशे से विडियो ग्राफर का काम करता था ,बीती रात भी किसी तिलक का काम कर वापस लौट रहा था और दुर्घटना का शिकार हो गया .

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!