देवघर।
देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में दिनांक एक दिसंबर 2019 को कैण्डल मार्च का आयोजन समाहरणालय प्रांगण से कालीबाड़ी बेलाबगान तक लिया जायेगा।
यह कार्यक्रम मतदाताओं को समर्पित होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोकतंत्र के इस महापर्व को और भी गरिमायी बनायें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम 05ः00 बजे संध्या को आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक मतदाताओं एवं जनसामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीप कोषांग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।