spot_img

डीसी ने लिया सामग्री कोषांग का जायज़ा,चुनाव के दौरान किसी भी सामग्री की कमी नहीं होने के निर्देश

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर।

विधानसभा चुनाव, 2019  के सफल क्रियान्वयन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में सामग्री कोषांग का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की जांच की। साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर उपलब्ध कराए गए सामग्री व चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्रियों के पैकिंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे जांच के क्रम में उपायुक्त ने निदेशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आपूर्ति किए गए सामग्री को ससमय संबंधित कोषांग तक पहुंचाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। 

डीसी

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि चुनाव कार्य में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करे, चुनाव की गंभीरता को देखते हुए सभी कार्य सही तरीके से किए जाने हैं ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नैन्सी सहाय ने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य में चूक नहीं हो अन्यथा जवाबदेही तय करते हुए सीधी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त द्वारा कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा भी की गई।


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!