spot_img

डीसी-एसपी ने की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा,कहा-निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सभी की प्राथमिकत


देवघर।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त देवघर नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जामताड़ा जिला क्षेत्र के सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ प्रखण्ड के मतदान केंद्र संख्या-01 से 12 तक के सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। 

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जामताड़ा जिला के 64 मतदान केंद्र सारठ विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। साथ ही इन सभी 64 मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर दंडाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 1ः4 के अनुपात में सुरक्षा बल एवं वाहन जामताड़ा जिला द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और इन सभी मतदान केंद्रों हेतु मतदान कर्मी एवं मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र ले जाने हेतु वाहन देवघर जिला द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में पूर्व की तरह सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदाताओं की सुविधा के सभी कार्यों को लेकर पूरी तरह से सजग रहने की आवश्यकता है। इसके अलावे बैठक के दौरान किये जा रहे कार्याें की बिंदुवार समीक्षा कर डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक जाने हेतु निर्धारित रूट लाईन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी।

माॅक पोल, ईवीएम-वीवीपैट मशीनों व विधि-व्यवस्था से जुड़ी विस्तृत जानकारी

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी डिस्पैच सेंटर (कुमैठा) तथा स्ट्रांग रूम (बाल सुधार गृह, कुंडा) के साथ अपने रूट लाईन से भली-भांति अवगत हो जाय, ताकि मतदान के दिन आसानी से आप सभी अपने गंतव्य तक पहुँच सके। सारठ विधानसभा अंतर्गत दिनांक 20.12.2019 को मतदान है। ऐसे में सभी सेक्टर दण्डाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी दिनांक 19.12.2019 को अपने तय समय से डिस्पैच सेंटर पहुँच जाए, ताकि ससमय अपने मतदान कर्मियों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र पहुँच सके।

dcmeeting

इसके अलावे उपायुक्त नैन्सी सहाय ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, करमाटांड़ को निदेशित किया कि मतदान कर्मियों हेतु रिजर्व वाहन की व्यवस्था अपने प्रखंड मुख्यालय में सुनिश्चित करा कर रखे, ताकि जरूरत पड़ने पर वाहनों का प्रयोग किया जा सके। साथ ही उन्होंने मॉक पोल से संबंधित जानकारी के साथ संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मॉक पोल सुबह पूर्वाह्न 05ः30 से पूर्वाह्न 07ः00 तक सुनिश्चित करा ले और इस बात का ध्यान रखे कि मॉक के पोल के दौरान अगर बैलेट यूनिट या फिर कंट्रोल यूनिट में किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित बैलेट यूनिट या फिर कंट्रोल यूनिट को बदला जाएगा वही मतदान प्रारंभ होने के उपरांत बैलेट यूनिट या फिर कंट्रोल यूनिट खराब होता है, ऐसे में पूरे मशीन को बदला जाएगा एवं एक-एक मॉक पोल कराया जाएगा। वही अगर मतदान के उपरान्त भी०भी०पी०ए०टी० में कुछ खराबी आती है तो सिर्फ भी०भी०पी०ए०टी० को बदला जाएगा। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी सेक्टर दण्डाधिकारियो को निदेशित किया कि वैसे सभी मतदान केंद्र जहाँ 800 से अधिक मतदाता है उसकी सूची कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय, ताकि उन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी साथ ही मतदाताओं की सभी सुविधाओं के साथ कतार नियंत्रित, कतार को व्यवस्थित करने हेतु सुदृढ़ व्यवस्था की जा सके। 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

समीक्षा बैठक के क्रम में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी मतदानकर्मी अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम करें। किसी भी स्थिति में रात्रि विश्राम अपने निर्धारित स्थल से अन्यत्र न करें। अगर ऐसा पाया जाता है तो सम्बंधित पर चुनाव कार्य मे लापरवाही बरतने के एवज में विधि सम्म्मत कार्यवाई की जाएगी। इसके अलावे उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।


सुधा

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!