spot_img

मधुपुर में अबकी किसकी होगी नईया पार?

By:एजाज़ अहमद 

मधुपुर।

वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के राज पलिवार और झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. राज पलिवार को कुल 74,325 वोट व हाजी हुसैन अंसारी को  67,441 वोट मिले थे. राज पलिवार ने हाजी हुसैन अंसारी को 6,884 मतों के अंतर से शिकस्त दिया था.  

जीत के पीछे त्रिकोणीय फैक्टर का अहम रोल

पूर्व के विधानसभा चुनावों की बात करें तो वर्ष 1995 में झामुमो उम्मीदवार हाजी हुसैन अंसारी ने 40,009 वोट लाकर भाजपा के विशाखा देवी को 19,898 वोट से पराजित किया था. लगातार दूसरी बार हाजी हुसैन अंसारी ने वर्श 2000 के चुनाव में पुनः भाजपा उम्मीदवार विशाखा देवी को 35,811 वोट लाकर 5,232 वोट से हराया. लेकिन वर्ष 2005 में त्रिकोणीय फैक्टर ने मधुपुर विधानसभा के वोटरों का धुर्वीकरण कर दिया. बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा उम्मीदवार सहीम खान ने अपने प्रथम चुनाव में मतदाताओं से 25,506 वोट हासिल किये थे. वहीं भाजपा ने राज पलिवार को अपना उम्मीदवार बनाया था. हैट्रीक जीत के करीब पहुंचे झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी को भाजपा उम्मीदवार राजपलिवार ने 48,756 वोट हासिल कर 6,617 वोट के अंतर से पराजित कर दिया. इसके बाद वर्ष 2009 में भाजपा पार्टी ने अपना उम्मीदवार अभिषेक झा को बनाया. वहीं झाविमो ने शिवदत्त शर्मा उर्फ शंभू शर्मा को टिकट देकर चुनावी दांव चला. जिसका पूरा फायदा झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी को मिला, हाजी हुसैन अंसारी ने 47,880 वोट लाकर शिवदत्त शर्मा को 20,468 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. वर्ष 2014 में भाजपा के राजपलिवार और झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी के बीच घमासान हुई. वहीं झाविमो ने सहीम खान को टिकट देकर मैदान में उतारा. जहां सहीम खान को 25756 वोट हासिल हुए. वहीं भाजपा ने रनर रहे झामुमो को शिकस्त देने में सफल रहा. 

2019 के चुनाव में भाजपा-झामुमो के वोट प्रतिशत में आयेगी कमी!

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से राज पलिवार, झामुमो से संभवतः हाजी हुसैन अंसारी, झाविमो से सहीम खान व आजसू से गंगा नारायण सिंह अपना-अपना भाग्य आजमायेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि वोट का धुर्वीकरण इस बार भी देखने को मिलेगा. जिसका नुकसान संभवतः भाजपा-झामुमो को वोट प्रतिशत में कमी के रूप में हो सकती है. हालांकि एआइएमआइएम पार्टी से इकबाल अंसारी भी चुनाव में अपना किस्मत आजमायेंगे. अब देखना यह होगा कि कुल 409 बुथों में डाले जाने वाले वोट के आंकड़े अबकी बार किसकी नईया पार लगाती है. 


सुधा

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!