पाकुड़।
अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर एक्सप्रेसवे पर पहाड़पुर स्थित चेकपोस्ट में बुधवार को वाहन जाँच के दौरान दो लाख रुपया बरामद किया गया हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कोर्पियो में चालक बादल घोष के साथ मेघनाथ पोद्दार पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रहे थे. चालक बादल घोष और मेघनाथ पोद्दार दोनों पश्चिम बंगाल अंतर्गत कोलकत्ता के जैनकुंज निवासी बताये जा रहे हैं. दोनों साहेबगंज से दुमका होते हुए कोलकाता जा रहे थे. जाँच के दौरान 500 नोट के 2 लाख रूपये जब्त किया गया हैं. नगद जब्त कर आगे की करवाई की जा रही हैं.