spot_img

 देवघर:विस चुनाव को लेकर DDC ने सेक्टर दंडाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को किया ब्रीफ 


देवघर।

देवघर उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण के लिए मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर प्रखण्ड के सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में ब्रीफिंग की गई।

इस दौरान उनके द्वारा मॉक पोल, संवेदनशील मतदान केंद्रों आदि की  जानकारी ली गयी और बतलाया गया कि मतदान प्रारंभ होने के उपरांत यदि भीभीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट आदि में अगर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो किस प्रकार उसका समाधान किया जा सकता है। 
साथ हीं उनके द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर (AMF) की व्यवस्था की जानकारी लेेते हुए निदेश दिया गया कि सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें एवं जो भी कमी महसूस हो उसे समय रहते दुरुस्त करा लें। 
इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों से सभी मतदान केंद्रों पर संचार व्यवस्था की जानकारी ली गयी एवं उसे और दुरुस्त कराने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा आगे सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी सेक्टर के अंतर्गत जितने भी पुल-पुलिया, कच्चे रास्ते आदि हैं, उनका सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच करा लें एवं ग्राम सभा के माध्यम से भी लोगो को मतदान के सुगम प्रक्रिया आदि के बारे में बतायें। 

इस मौके पर अपर समाहर्ता चंद्रभूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर योगेन्द्र साव, साइबर डीएसपी नेहा बाला, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबियूस बारला और जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।


गुरुकुल

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!