spot_img

दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करेंगी आंगनबाड़ी सेविका, सहिया व सहायिका


सारठ/देवघर।

विधानसभा चुनाव, 2019 के शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा सारठ प्रखंड सभागार में प्रखण्ड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी के साथ उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराना है। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में वोट कराने को लेकर सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मतदाताओं  को निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकरी दी गयी।

सहिया

कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को बूथ स्तर पर उपलब्ध कराये जाने वाले सुविधाओं से अवगत कराते हुए जानकारी दी गयी कि पेय जल, रैम्प, संकेत चिन्ह, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, दिव्यांग मित्र और परिवहन के उचित साधन की व्यवस्था की गयी है।

सहिया

देवघर जिला अंतर्गत चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10637 हैं। ऐसे में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और बूथ स्तर पर व्यापक जागरूकता के साथ रात्रि चौपाल, रैली, शपथ,परिचर्चा  का भी आयोजन करने का अनुरोध सभी से किया गया।  

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग प्रशिक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक पीडब्ल्यूडी एप व इससे जुड़ी विभिन्न की जानकारी  दी।  कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी कोषांग के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व अन्य उपस्थित थे। 


lg

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!