Reported by:मनीष दुबे
देवघर।
चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के अंतर्गत देवघर चाइल्डलाइन टीम स्कूली बच्चों के साथ नगर थाना पहुंची. यहां बच्चों ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को अपना दोस्त बनाया.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 18 वर्ष तक के बच्चों को सुरक्षा व मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्यकम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत किसी बीमार, मुसीबत में फंसे जरूरतमंद बच्चे, मजदूरी कर रहे बच्चे व बेसहारा शिशु को तत्काल निःशुल्क फोन सेवा 1098 पर कॉल करके मदद कर सकते हैं। जिसके प्रति जागरूक करने के लिए चाईल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया जा रहा.
पुलिस पदाधिकारियों ने चाइल्डलाइन के इस कार्यक्रम की सराहना की. चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जागरूक होंगे।