spot_img

देवघर सदर अस्पताल का हाल,यहां मरीज़ की जगह खुलेआम घूमते हैं आवारा कुत्ते

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


Reported By: मनीष दुबे

देवघर।

कुत्ता
ऊपर लगी तस्वीरें ही देवघर सदर अस्पताल का हाल बयां करने के लिए काफी साबित हो रही।
ये तस्वीरें उस वक़्त N7India.com के संवाददाता मनीष दुबे ने अपने कैमरे में कैद की, जब एक आवारा कुत्ता अस्पताल भवन की गलियारों में बड़े ही आराम से घूमता और भौंकता नज़र आया। उसी गलियारों में जहां हर रोज़ दर्जनों मरीज़, उसके परिजन ,डॉक्टर्स, नर्सेस और अस्पताल के तमाम कर्मचारी व अधिकारी गुज़रते हैं।
कुत्ता के घुसने के बाद मरीज और उनके परिजन डर कर भागते नज़र आये। जबकि कुत्ते पर नज़र पड़ने के बाद भी किसी स्वास्थ्य कर्मी और गार्ड ने इसे भगाने की हिमाकत नहीं की।
यहां अस्पताल परिसर में कुत्ते का झुंड लगना आम सी बात है। हर दिन दर्जनों कुत्ते के जमावड़े लगे रहते हैं, जबकि गार्ड की भी व्यवस्था यहां मौजूद है। लेकिन, हद तो तब हो जाती है जब अस्पताल के अंदर ये कुत्ते घुस कर बड़े आराम से निकल जाते हैं। ऐसा ही सोमवार को भी हुआ, जो अस्पताल व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है।
कुत्ता अस्पताल भवन के अंदर हो या बाहर, अगर यहां आने वाले मरीज़ों या उनके परिजनों को ये काट ले तो इसकी जवाबदेही कौन देगा।
जबकि यहां इलाज कराने दूर दराज से लोग पहुंचते हैं, जिसमें बच्चे भी शामिल होते है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!