spot_img

कलस्टरों व बूथों का डीसी ने लिया जायज़ा,कहा-सुरक्षा व विधि व्यवस्था में न हो कोई चूक


देवघर।

विधानसभा चुनाव, 2019 की चल रही तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड एवं मोहनपुर प्रखण्ड के विभिन्न कलस्टरों व बूथों का निरीक्षण कर मतदाताओं से बातचीत की गयी एवं ग्रामीण मतदाताओ को चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की शपथ भी दिलायी गयी।   

इस दौरान सोनारायठाढ़ी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तिलकपुर, मध्य विद्यालय, चांदना, विवाह भवन, ओल्ड ब्लाॅक आफिस (सीआरपीएफ कलस्टर), सोनारायठाढ़ी, के अलावे मध्य विद्यालय, रिखिया, (सीआरपीएफ कलस्टर), मोहनपुर, रढ़िया पंचायत भवन, मोहनपुर, (सीआरपीएफ कलस्टर), मध्य विद्यालय, बीचगढ़ा, मोहनपुर, (सीआरपीएफ कलस्टर), बोकारों इस्पात धर्मशाला, मोहनपुर, (डीएपी कलसटर) के साथ विभिन्न कलस्टरों में केेन्द्र व राज्य सरकार के सुरक्षाकर्मियों के ठहरने हेतु बनाये गए कलस्टरों आदि का निरीक्षण कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने चुनाव के लिए विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने कलस्टरों में स्वच्छता के साथ-साथ शौचालय, पेयजल और कमरों की बेहतर व्यवस्था की जाने की बात भी कही। उन्होने निदेशित किया कि सभी कलस्टरों में बिजली व जेनेरेटर की सुविधा सुनिश्चित करा ली जाय। इसके अलावे उन्होंने सभी कलस्टरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने केे साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधा ससमय उपलब्ध कराने का निदेश भी दिया।  

डीसी

■ विभिन्न प्रखण्डों के बूथों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के विभिन्न बूथों यथा- मध्य विद्यालय तिलकपुर (बूथ संख्या 254), मध्य विद्यालय, चांदना (माॅडल बूथ संख्या 260 और 261), विवाह भवन, सोनारायठाढ़ी, ओल्ड ब्लाॅक आॅफिस (सीआरपीएफ कलस्टर), अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पीपरा (बूथ संख्या 284 और 286) के अलावे मोहनपुर प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, रिखिया, (बूथ संख्या 334) रढ़िया पंचायत भवन, रढ़िया, मध्य विद्यालय, बिचगढ़ा एवं  बोकारों इस्पात धर्मशाला, मोहनपुर, (डीएपी कलसटर) का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त ने बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूलभुत सुविधा (ए0एम0एफ0) के तहत मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं जैसे- बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हील चेयर के साथ-साथ मतदाताओं को मिलने वाली सभी सात मूलभुत सविधाओं के साथ चुनाव संबंधी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

बीकानेर

■ निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों व ग्रामीणों को दी बधाई

निरीक्षण के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय, चांदना के बूथ संख्या 260 में मतदाताओं की कुल संख्या पूर्व में 1055 थी, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 562 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 493 थी, परंतु बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाकर नये व छूटे मतदाताओं से प्रपत्र-6 भरवा कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है, जिसके फलस्वरूप इस बूथ के मतदाताओं की संख्या 1055 से बढ़कर 1081 हो गयी है। इसी प्रकार मध्य विद्यालय, चांदना के बूथ संख्या 261 में मतदाताओं की कुल संख्या पूर्व में 649 थी, जिसके तहत पुरूष मतदाता 360 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 289 थी, परंतु अब मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 687 हो गयी है, जो कि हम सभी के लिए हर्ष की बात है। यह हम सभी के साझा प्रयास का हीं परिणाम है कि अधिक से अधिक नये युवा एवं छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण हो सका एवं मतदाताओं की संख्या में वृद्धि आयी है। सिर्फ इतना हीं नही हम सभी का यह प्रयास है कि लोग अपने मताधिकार के महत्त्व को समझे और मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर जाकर मतदान करें। इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, ताकि शत प्रतिशत मतदान कराया जा सके। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों, कर्मियों व ग्रामीणों को बधाई दी व शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।    

ब्रेव् बक्स

निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आई.ए.एस रवि आनंद, संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थें।


लग

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!