spot_img

घर-घर गैस सिलेंडर के ज़रिये मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक,सभी प्रखण्ड में लगेगा मतदाता चौपाल  


देवघर।

विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शत प्रतिशत मतदाता जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त उपस्थित सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया। इसके अलावा बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर उप विकास आयुक्त ने संबंधित सभी अधिकारियों को सोमवार एवं बुधवार को मतदाता चैपाल का आयोजन करने का निर्देश दिया।  

इसके अलावे बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन करने का निदेश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत देवघर जिला अंतर्गत गैस एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर सिलेंडरों पर मतदान की तिथि के साथ मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर घर-घर गैस वितरित करने का निर्देश दिया गया। 

■    मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अब पीडीएस डीलर निभायेंगे अहम भूमिका

इसके अलावे बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से पीडीएस दुकानदारों को भी जोड़ दिया गया है। इसके लिए सभी डीलरों को चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता जागरूकता बैनर/पोस्टर दिया जाय। चिपकायें गए बैनर-पोस्टर पर मतदाता जागरूकता स्लोगन के  अलावा वोटर हेल्प लाईन नंबर, 1950, सी-विजिल एप्प, पीडब्ल्यूडी एप्प आदि की विस्तृत जानकारी रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखे।   
पोस्टर चिपकाने के लिए संबंधित क्षेत्र के एमओ को जिम्मेवारी दी गयी है। साथ हीं सभी दुकानों में एमओ स्वयं जांच कर पोस्टर चिपकाने के बारे में रिपोर्ट करेंगे।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया की देवघर जिला अंतर्गत सभी दाल-भात केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बैनर, पोस्टर लगवाया जाय। साथ हीं 13 से 15 दिसम्बर तक कुमैठा स्टेडियम में दाल-भात केन्द्र खोलने का निदेश दिया। 

इस दौरान स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मीनाक्षी भगत, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिले के सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 


नमन

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!