देवघर।
आगामी विधानसभा चुनाव, 2019 में मतदाताओं को जागरूक करने व उनके मतदाधिकार के प्रयोग के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हैप्पी सण्डे (खुशियों की राहें) कार्यक्रम का आयोजन 10 नवम्बर 2019 को सुबह 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक अम्बेडकर चौक पर किया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी विधानसभा चुनाव, 2019 के लिए मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हैप्पी सण्डे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें चुनाव से संबंधित विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। साथ ही उपायुक्त द्वारा सभी शहरवासियों से अपील किया गया कि कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सहयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान Zumba Zone, Cricket Zone, Dance Zone, Tug of Qar, Street Painting, Arts&Crafts, Martial Arts, Surprieses Galore के साथ Act on Election Awareness का आयोजन किया जायेगा।