spot_img

 विधानसभा चुनाव के सफल संचालन में आपसी समन्वय स्थापित कर करें कार्य: देवघर डीसी 

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर।

विधानसभा चुनाव, 2019 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एमसीसी एवं व्यय लेखा से संबंधित मानकों को लागू कराने तथा सी-विजिल एप्प के उपयोग को लेकर बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सूचना भवन सभागार में किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी टीमों का गठन किया जा चुका है। ऐसे में आप सभी दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। ड्यूटी पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से करें। इसके अलावा उन्होंने एसएसटी टीम के अधिकारियों व कर्मियों को निदेशित किया कि बाॅडर एरिया के साथ-साथ सभी चिन्हित स्थलों पर उपस्थित होकर वाहनों व आवागमन करने वालों पर रखे विशेष नजर।

मीटिंग

इसके अलावे उपायुक्त नैन्सी सहाय ने बतलाया कि चुनाव के दौरान EEM का रोल काफी महत्वपूर्ण होता है। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी द्वारा 28 लाख रूपये तक की धनराशि चुनाव प्रचार-प्रसार पर खर्च करने की अनुमति दी है। ऐसे में आप सभी को उम्मीद्वारों के चुनाव खर्च कर कड़ी नजर रखने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन भी किया गया है। साथ हीं तीन पालियों में फालाइंग स्कायाॅड टीम का गठन भी किया गया है। 

इसके अलावे उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी या उम्मीद्वार को रोड-शो, चुनाव प्रचार, रैली से संबंधित अनुमति आर0ओ0 व अनुमंडल पदाधिकारी से लेना होगा। इसके अलावे रैली में खर्च का लेखा-जोखा संबंधित अधिकार के पास जमा करायेंगे। तत्पश्चात वीडियो अवलोकन टीम एवं निगरानी दलों द्वारा वीडियो रिकाॅर्डिंग करके वीडियो अवलोकन सीडी तैयार करेंगे। व्यय से संबंधित मामले की पहचान के लिए विडियो अवलोकन टीम द्वारा विडियो लिया जाएगा एवं निगरानी टीम द्वारा सीडी सहेजी जाएगी। इसके अलावे व्यय से संबंधित रिपोर्ट में टीम सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन संख्या और उनका प्रकार, मंच का आकार, कुर्सियों की संख्या, पोस्टर, बैनर का आकार, कट आउट की संख्या और विडियो में व्यय की गई अन्य मदों को डालेंगे। साथ हीं जिला में निर्धारित दर से उम्मीद्वार के खर्च का मिलान करेंगें। इस दौरान विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। 

मीटिंग

उपायुक्त ने सी-विजिल एप के कार्य प्रणाली व इससे जुड़ी जानकारी दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दी

इस दौररान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु सी-विजिल एप्प का उपयोेग किया जा रहा है। सी-विजिल एप्प अब पूरी तरह से अपना कार्य कर कर रही है। सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा सी-विजिल एप्प का प्रयोग किया जा रहा है। सी-विजिल एप्प के जरीके कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन के लिए शिकायत कर सकता है। इसके लिए एप्प पर सीधा लाइव वीडियों अपलोड करना होगा। यह शिकायत सीधे रिटर्निंग अधिकारी तथा भारत निर्वाचन चुनाव आयोग के पास पहुचेगी, शिकायत प्राप्त होने के बाद एफएसटी की टीम को निर्धारित समय अवधि में टीम द्वारा जांच किया जायेगा। उम्मीद्वार सहित राजनीतिक पार्टियों अथवा कोई व्यक्ति विशेष  आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये जाते है, तो आप उससे जुड़ी तस्वीरों  अथवा दो मिनट का वीडियों तक इस एप्प के माध्यम से शेयर कर सकते है। शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए 100 मिनट में एफएसटी टीम को कार्य करना होता है। इस एप्प पर सिर्फ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों को अपलोड किया जा सकता है। यह एप्प मतदान के एक दिन बाद तक सक्रिय रहेगा। ऐसे में आप सभी संबंधित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी अपने फोन में एप्प को डाउनलोड करते हुए लाॅगईन कर लें, ताकि शिकायत निष्पादन में आप सभी को आसानी हो। 

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों व दण्डाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि 10 एस०एस०टी० टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा देवघर, मधुपुर, सारठ एवं जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र के निर्धारित स्थलों पर रहकर अवैध राशी, अवैध शराब एवं अवैध हथियारों की सघन जांच किया जाएगा। इसके अलावे सभी थाना क्षेत्रों में चैबीसों घंटे छोटी बड़ी गाड़ियों का जांच कराया जा रहा है। सभी निर्धारित स्थलों पर ड्रॉप गेट एवं पुलिस बैरियर को लगाया जाएगा ताकी किसी भी स्थिति में भारत चुनाव आयोग के नियमो का उल्लंघन ना होने पाए। आगे उन्होंने कहा कि जिले में 210 हथियारों का सत्यापन कराते हुए जमा किया जा चुका है एवं शेष बाकी हथियारों का भी जल्द ही सत्यापन करा लिया जाएगा। 4 एफ०एस०टी० का भी गठन किया गया है जिनके द्वारा सी-विजिल से संबंधित शिकायतों का निष्पादन निर्धारित समय 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी एस०एस०टी० एवं एफ०एस०टी० के टीमो को एक्टिवेट कर दिया गया एवं सारे नियमो का अक्षरसः पालन का भी निदेश सभी को दिया गया है। इसके अलावे उन्होंने बाॅडर एरिया व नक्शल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर पैनी नजर बनायें रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। 

कार्यक्रम के दौरान ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का माॅक पोल किया गया। साथ ही इससे जुड़ी जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही पीपीटी के माध्यम से सभी को सी-विजिल एप के उपयोग व शिकायतों के निष्पादन को लेकर जानकारी दी गयी। 


गुरु

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!