spot_img

छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का रखें पूरा ख्यालःSDM

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर।

अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर की अध्यक्षता में विभिन्न छठ समितियों के सदस्यों, संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न छठ समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

 इसके अलावे उन्होंने छठ समितियों के प्रतिनिधियों से कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी छठ पूजा में जिला प्रशासन की ओर से सभी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। आप सभी समिति के सदस्यों से आग्रह है कि प्रशासन का सहयोग करते हुए आस्था के पर्व छठ पूजा को आपसी प्यार व सौहार्द्रपूर्ण माहौल मनायें। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी छठ घाटों पर मुक्कमल व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन प्रत्येक बिन्दु पर सभी तैयारियों को सुनिश्चित करा रही है। बैठक के दौरान उन्होंने पूजा घाट के अलावे छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते पर साफ-सफाई के साथ ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिया। 

 बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर ने सभी छठ घाट समितियों के सदस्यों को निदेशित किया कि वे अपनी पूरी तत्परता के साथ योजनाबद्ध तरीके से घाटों की साफ-सफाई के अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इसके अलावे उन्होंने कहा कि यहाँ छठ व्रतियों की संख्या में अधिक होती है, उनकी सुविधा हेतु आप सभी प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। साथ हीं उन्होंने सभी पूजा समिति के सदस्यों को अपने स्तर से स्वेक्षाकर्मियों को प्रशिक्षित करने की अपील करते हुए कहा कि पुजा समाप्ति के पश्चात छठ घाटों की सफाई अवश्य करें। जरूरत पर साफ-सफाई हेतु नगर निगम केे अधिकारियों से भी सम्पर्क कर सकते है। 

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर ने बैठक में उपस्थित विभिन्न थाना के थाना प्रभारियों को निदेशित किया कि पुजा समितियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समय-समय पर घाटों का निरीक्षण करते रहे। इसके अलावे उन्होंने सभी घाटों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ महिला पुलिस बल एवं सादे लिवास में भी पुलिस बल की तैनाती का निदेश दिया। 
 बैठक के दौरान उन्हेांने सभी से पर्व के दौरान सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप सभी का योगदान अहम है, जिला प्रशासन छठ व्रतियों की सुविधा हेतु सभी मुक्कमल इंतजाम किये जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निदेशित किया कि अपने-अपने प्रखण्ड में सुरक्षा व छठ व्रतियों की सुविधा हेतु सभी इंतजाम दुरूस्थ कर लें।

दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश:

अनुमंडल पदाधिकारी के निदेशानुसार छठ पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अग्निशमन कार्यालय एवं अग्निशमन पदाधिकारी श्री भगवान ओझा का नंबर 9431356017/9304953442 सभी सदस्यों व आम नागरिकों के लिए जारी किया गया।
■     छठ पर्व के दौरान विभिन्न छठ पूजा घाटों पर साफ-सफाई को लेकर निदेश दिया गया कि देवघर नगर निगम सभी घाटों का निरीक्षण कर लें, तथा घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था संबंधित छठ पूजा समिति द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस हेतु देवघर नगर निगम द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाएगा।
■    विभिन्न छठ पूजा समिति के सदस्यों को छठ घाटों पर आवश्यकतनुसार डस्टबीन लगवाने का सुझाव दिया गया।
■    घाटों पर छठ व्रतियों हेतु अस्थायी रूप से घाट की व्यवस्था करना, साफ-सफाई एवं शौचालय तथा छठ मार्ग पर पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था संबंधित समिति द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस हेतु देवघर नगर निगम द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाएगा।
■ नदियों तालाबों एवं अन्य जलाशयों जहाँ पर छठ व्रतियों द्वारा अघ्र्य दिया जाना है, वहाँ पानी की अधिकता की जानकारी लेते हुए चिन्हित कर छठ पूजा समितियों को निदेश दिया गया कि घाटों के निकट पानी में बांस-बल्ला, रबर ट्यूब, बैलून आदि से मार्किंग कर बैरिकेटिंग की व्यवस्था करेंगे, ताकि श्रद्धालुगण निश्चित सीमा से अधिक जल की गहराई में न जा सके।
■    छठ पूजा समितियों को अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वोलेन्टियर्स की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया, ताकि घाटों पर एवं सड़कों पर यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों। समिति द्वारा बनाये गये वोलेन्टियर्स का मोबाईल नं0 एवं सूची संबंधित थाना प्रभारी एवं अनुमंडल कार्यालय, देवघर को एक प्रति उपलब्ध करायेंगे।
■ छठ घाटों पर सुरक्षा हेतु पुलिस बलों की आवश्यकता हेतु छठ पूजा समिति अधियाचना अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर पुलिस अधीक्षक, देवघर से करेंगे, जिसकी एक प्रति अपने संबंधित थाना प्रभारी को भी उपलब्ध करायेंगे।
■ छठ घाटों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण छठ पूजा समिति को माईक सिस्टम की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
■     छठ घाटों पर पटाखों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करने का निदेश दिया  गया।
■    सभी छठ घाटों के आस-पास अत्यधिक भीड़ को देखते हुए वाहनों के पड़ाव आदि की व्यवस्था स्वयं समिति के वोलेन्टियरों द्वारा सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
■    अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों पर समितियों को श्रद्धालुओं हेतु प्रवेश एवं निकास मार्ग के साथ-साथ एक आपातकालीन वैकल्पिक मार्ग का आवश्यक रूप से चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
■ पूजा उपरांत सभी घाटों की साफ-सफाई करना संबंधित छठ पूजा समिति सुनिश्चित करेंगे एवं देवघर नगर निगम द्वारा उक्त कार्य में आवश्यक सहयोग किया जाएगा।
■    मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, देवघर को अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों के साथ शिवगंगा घाट में अपरिहार्य स्थिति में आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त चिकित्सा वाहनों को बहाल रखेंगे, ताकि आवश्कतानुसार उनकी सेवायें श्रद्धालुओं को मुहैया करायी जा सके।
■    सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल/लाठी बल/महिला बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे तथा स्वयं भी लगातार निगरानी रखेंगे।

बैठक में उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, विभिन्न छठ घाट समिति के सदस्य, संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।   


गुरुकुल

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!