मधुपुर/देवघर।
अगर राजनीति में मानवता और संवेदना शामिल हो जाये तो सत्तापक्ष और विपक्ष के अलावा लोगों के बीच इसे काफी बेहतर और सहरानीय पहल के रूप में देखा जाता है.
कुछ ऐसा ही मंगलवार को लोगों को मधुपुर में देखने को मिला. जब गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दूबे अपने विकास कार्यों का उद्घाटन, निरीक्षण और शिलान्यास कर जामताड़ा विधायक डाॅ इरफान अंसारी के घर मधुपुर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना.
दरअसल डाॅ इरफान अंसारी कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गये थे. जिसकी जानकारी सांसद को जैसे ही मिली वह उनके घर पहुंच गये और विधायक इरफान के आवास पर उनसे मिले. दोनों के बीच हंसी और ठहाकों के चले दौर ने चुनावी माहौल वाली राजनीति को और भी गरमा दिया है.
इस मिलन को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहे है. जिस प्रकार कई राजनीतिक पार्टियों के विधायक बीजेपी में शामिल होते दिख रहे हैं वगैरह…वगैरह…!
बहरहाल ये सभी कयासों पर विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने विराम लगाते हुए एनसेवन इंडिया से दूरभाष के जरीये बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी और कांग्रेस का आईडियोलिजी अलग-अलग है. गोड्डा सांसद डाॅ0 निशिकांत दूबे का बड़प्पन है कि वे मुझसे मिलने मेरे घर आये..