spot_img

बारिश से मवेशी को बचा रही बच्ची आई वज्रपात की चपेट में,मौत

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Reported by: प्रदीप कुमार

सारवां/देवघर।

सारवां प्रखंड के डकाय पंचायत स्थित मनजोरी गांव में आसमानी कहर बरपा।
मनजोरी की रहने वाली 13 वर्षीय पूजा कुमारी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी। परिवार वालों पर महानवमी के दिन आफ़त का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर अचानक शुरू हुई बारिश से अपनी मवेशी को बचाने पूजा घर के बाहर बंधे मवेशी को घर के अंदर कर रही थी, तभी वज्रपात की चपेट में आ गयी। आनन-फानन में गंभीर पूजा को परिजनों व गांव वालों द्वारा CHC सारवां
ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बच्ची को परिजन देवघर सदर अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, सूचना मिलते ही विधायक बादल पत्रलेख मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को ढाढ़स व हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।
बताया जा रहा कि रामदेव महतो की 9 बेटियां हैं। पूजा सबसे छोटी पुत्री थी। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!