spot_img

जवाहर नवोदय विद्यालय का डीसी ने किया निरीक्षण,कहा-नवोदय के बच्चे होते है मेधावी

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर।

देवघर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में छात्र/छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधओं व व्यवस्थाओं अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत कर उन्हें दी जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अलावे उपायुक्त ने छात्र/छात्राओं की पढ़ाई व आवासीय संबंधी जानकारी ली। साथ ही आधुनिक शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी लेते हुुए स्कूल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी भी स्थित में बदइंतजामी न हो और विद्यालय का माहौल बेहतर बना रहे, इस पर विशेष ध्यान दे।  उन्होंने बच्चों को स्मार्ट क्लासेस का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर मन लगाकर पढ़ने की बात कही। साथ ही सभी शिक्षकों को निदेशित किया कि विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले, इसका विशेष ध्यान रखें। 

उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यायल के बच्चों को किया संबोधित

उपायुक्त नैन्सी सहाय ने बच्चों को संबोधित करते हुए नवरात्रा की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ हीं विद्यायल की ओर से जो संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है, उनका भरपूर उपयोग करने की बात कही। इसके अलावे उन्होंने बच्चों से पूरी लगन से पढ़ाई कर परिवार और विद्यालय का नाम रौशन कर अपने भविष्य में बेहतर करने की बात कही। इसके अलावे उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है। पूरे लगन के साथ अपनी पढ़ाई को पूरा कर निर्धारित लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। सफलता आपकी कदम चुमेंगी। उन्होंने कहा कि पूरे लगन के साथ पढ़ाई करे और स्कूल के नियम व अनुशासन को पूरी तरह से पालन करे। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं है। आप सभी मेहनत के बलबूते किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है। 

डीसी

सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील 

इसके अलावे उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी बच्चों से आग्रह किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करे एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ्य रह कर ही स्वस्थ्य दिमाग से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते है।   

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम व अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर उपायुक्त को प्रभावित किया, जिसपर उपायुक्त ने छात्र/छात्राओं को भविष्य के लिए ओर भी बेहतर करने की शुभकामनाएं व बधाई दी। 

उपायुक्त की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित

कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान विद्यालय के विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सुरक्षा के विभिन्न मुद्दो पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में पेयजल व्यवस्था को और भी सुढृृ़ढ़ करने के उद्देश्य से विद्यालय प्रागंण में बोरिंग के साथ चार नये चापाकल लगाये जाने को लेकर पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त नैन्सी सहाय ने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में 12 स्थानों पर कूड़ेदान के निर्माण को लेकर मुखिया अनिल कुमार साह को निदेशित किया कि 14वें वित्त आयोग के मद्द से कूड़ेदान क्रय कर इसका अधिष्ठापन विद्यालय प्रांगण में करें। इसके अलावे बैठक के दौरान दो अतिरिक्त क्लास रूम को लेकर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि प्राक्कलित राशि तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे। 

छात्र/छात्राओं ने डीसी को दिया भेंट 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को निदेशित किया कि स्कूल में अनुशासन और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। बच्चों को दंड देने की जगह काउंसिलिंग क्लासेस के माध्यम से उनको अनुशासन में रहने हेतु प्रेरित करें।  निरीक्षण के पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया के छात्र/छात्राओं ने जिले की प्रथम महिला उपायुक्त नैन्सी सहाय को पेंटिंग भेंट स्वरूप दिया। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!