देवघर।
देवघर जिला फोटोग्राफर संघ द्वारा शहर और नंदन पहाड़ को प्लास्टिक मुक्त करवाने के उद्देश्य से नंदन पहाड़ में सफाई अभियान चलाया गया ।
अभियान की शुरुआत देवघर जिला नजारत उपसमाहर्ता अनंत कुमार झा एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार व वरिष्ठ पत्रकार एवं देवघर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर प्रोफेसर राम नंदन सिंह के अलावे जिला नजारत के समीर सिन्हा एंव तरून कांती घोष के द्वारा स्वच्छता से संबंधित पंपलेट बांट कर किया गया।
प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें दुकानदार
मौके पर श्री झा व डीपीआरओ रवि कुमार ने दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए एक अभिशाप है। मौके पर सभी दुकानदारों,पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त करने में अपना सहयोग देने का संकल्प दिलाया गया।
नंदन पहाड़ के सभी जगहों पर चला सफाई अभियान
इस कार्य में फोटोग्राफर एसोसिएशन के सभी सदस्य व कई सामाजिक संगठन के लोगों ने भी इस नेक कार्य में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। नंदन पहाड़ के सभी जगहों को साफ किया गया और साथ ही नंदन पहाड़ पर खुले दुकानों के दुकानदारों को भी यह समझाया गया कि वे प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे इतना ही नहीं अगर कोई सैलानी या पर्यटक प्लास्टिक के पॉलीथिन या अन्य कोई प्लास्टिक के समान को लेकर आते हैं और काम हो जाने के बाद जहां तहां फेकते है उन्हें इस काम से रोकते हुए उन्हें भी प्रेरित करते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह देंगे।
पहाड़ों को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बैद्यनाथ वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पहाड़ों को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाना है। अमूमन यह देखा जाता है कि पर्यटन स्थल पर आने वाले लोग प्लास्टिक रेपर युक्त सामानों को लेकर यहां आते हैं और यहां उसे फेंक कर चले जाते हैं ,जिससे चारों ओर गंदगी का अंबार लग जाता है। इसी मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक करने को ले यह अभियान चलाया गया है ताकि लोग यहां प्लास्टिक युक्त सामान न ले जाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
जुट या कपड़े के झोला का करें उपयोग
वहीं इस सफाई कार्यक्रम के दौरान पड़ा समाजसेवी ललन मिश्रा ने कहा कि हमलोग आज यहां नंदन पहाड़ पर जिला फोटोग्राफर संघ के सदस्यों के साथ प्लास्टिक के अलावे अन्य गंदगियों की सफाई में जुटे हैं और इसके साथ साथ लोगों से अपील करता हूँ कि वे प्लास्टिक का उपयोग बन्द करें अपने साथ एक जुट या कपड़े का झोला का उपयोग करें। सभी लोग जानते हैं प्लास्टिक से पर्यावरण के नुकसान के साथ साथ हमें अन्य कई बीमारी भी इससे उतपन्न होती है तो फिर इसका जीवन में उपयोग क्यों।
इस दौरान फोटोग्राफर राजू वर्मा,संजय गुप्ता,ललन मिश्रा के अलावे कई लोग मौके पर सफाई में जुटे हुए थे।