spot_img

सड़क पर करने के दौरान हाइवा की चपेट में आया बच्चा, मौत


सारवां/देवघर।

सड़क पार करने के दौरान हाईवा की चपेट में आने से धर्मपुर गांव निवासी पुरन राणा का 10 वर्षीय पुत्र बच्चन राणा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार बच्चन अपने बहन को गाड़ी चढ़ाने दलदली मोड़ आया हुआ था बहन को गाड़ी में चढ़ाने के बाद दुकान में चौकलेट लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच गिट्टी लदे हाईवा की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।

घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। खबर मिलते ही क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख , थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया ।

बच्चन उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगीचा  के पांचवी क्लास का छात्र था ।ग्रामीणों ने दलदली मोड़ पर ठोकर की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया ।

ग्रामीणों ने बताया कि मोड पर ही विद्यालय पड़ता है,  बच्चों को सड़क पर कर जाना पड़ता है। आवागमन के लिए ठोकर की आवश्यकता मुख्य मार्ग में है । कई बार यहां दुर्घटना हो चुकी है लेकिन प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं गया है जो दुखद है।

जानकारी हो कि पूरण के 7 बच्चे हैं, 4 लड़की एवं दो लड़के। जिसमें बच्चन छोटा था । वहीं, घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते पुुरे गांव में मातम छा गया। मौके पर प्रशासन मौजुुुद रही।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!