spot_img

बैठक के दौरान देवघर डीसी ने कहा- पेयजल की समस्या किसी भी सूरत में न हो, इसका रखे विशेष ध्यान

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत


देवघर। 

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में नगर विकास से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान उन्होंने देवघर जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निदेशित किया कि आवास योजना को लेकर दिये लक्ष्य को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कर लाभुकों को सूपुर्द करें। 

पेयजल की समस्या न हो ,इसका रखे विशेष ध्यान

उपायुक्त नैन्सी सहाय ने पेयजल आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा वैसे जगहों पर जहां पेयजल की समस्या हो रही हो, उन जगहों पर टैंकर से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। बैठक के दौरान उन्होंने देवघर जिला अंतर्गत विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं की वास्तुस्थिति से अवगत हुई। इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि पाईप जलापूर्तिया योजना, नलकूपों के मरम्मतिकरण का कार्य, जलकूपों के खराब पड़े पाईपों को बदलने के कार्य के साथ बंद लघु जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित कर्यों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी कार्यों की रिपोर्ट को उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया। 

आपसी समन्वय व कार्यों का जायजा समय-समय पर खूद ले अधिकारीः- उपायुक्त

बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर जमीन संबंधी जरूरतों और समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अनुमंडल पदाधिकारी देवघर व मधुुपुर से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन ससमय करें। इसके अलावा उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय के साथ विकासकारी कार्यों को समय पूरा करें। 

स्वच्छता के साथ सौन्दीर्यकरण पर दे विशेष ध्यानः- उपायुक्त 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए वाॅल पेंटिंग, स्लोगन, स्वच्छता से संबंधित प्रचार-प्रसार, जागरूकता अभियान का लगातार आयोजन जिला स्तर पर करते रहे, ताकि लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति एक अच्छा संदेश मिलते रहे। इसके अलावा उन्होंने देवघर जिला अंतर्गत प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने को लेकर लगातार निरीक्षण व छापेमारी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

जनसवांद व जनता दरबार से जुड़े शिकायतों का जल्द से जल्द करे निष्पादन: उपायुक्त  

बैठक के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निदेशित किया कि जनसंवाद व जनता दरबार से जुड़े शिकायतों का निष्पादान ससमय करे। किसी भी सूरत में आमजनता से जुड़े शिकायतों को लंबित न रखें। हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि आमजनमानस को हो रही समस्याओं का निष्पादान जल्द से जल्द किया जा सके।        

बैठक में उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, नजारत उपसमाहर्ता अनंत झा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, नगर निगम देवघर के कार्यपालक अभियंता, सीटी मैनेजर, मधुपुर नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!