spot_img

सुबह हुई थी कहासुनी , शाम को मार दी गोली


गोड्डा।

गोड्डा जिले में सीमावर्ती इलाके से सटे शराब दुकानों पर अक्सर बिहार से शराब खरीदने या पीने के लिए आने वालों से अनबन,लड़ाई-झगड़े यहाँ तक की मारपीट की घटना आम सी बात हो गयी है. लेकिन, मगलवार की शाम की घटना ने सनसनी फैला दी है. 

मंगलवार देर शाम पथरगामा थाना अंतर्गत रजौन मोड़ स्थित एक सरकारी शराब की दूकान पर बिहार से कुछ लोग दो बाईक पर आये और दूकान के सामने खड़े मालिक को गोली मार दी. साथ ही शराब के कुछ कार्टून और नगदी भी लेकर भाग निकले।

बताया जा रहा की लक्ष्मण यादव से मंगलवार सुबह ही उन्ही लड़कों से कुछ कहा-सुनी हुई थी। जिसको लेकर शाम के वक्त इन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। 
घायल लक्ष्मण को सदर अस्पताल लाया गया ,जहां गोली शरीर से नहीं निकाली जा सकी ,प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!