spot_img

जुगाड़ टेक्निक के भरोसे मधुपुर की बिजली व्यवस्था, बार-बार शट डाउन से उपभोक्ता परेशान

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Reported by: एजाज़ अहमद 

मधुपुर/देवघर।

मधुपुर की चरमराई विद्युत व्यवस्था आज भी लोगों के लिए सिर दर्द बनी हुई है. आये दिन विद्युत तार के टूटने और मरम्मति को लेकर शट डाउन लेने की विभागीय प्रथा से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं.

एक ओर जहां बीस घंटे बिजली देने की बात विभाग द्वारा की जाती है. वहीं दूसरी ओर बिजली आपूर्ति के नाम पर मात्र सात से आठ घंटे ही बिजली उपभोक्ता को दिया जाता है. इसमें भी शट डाउन की बात करें तो दस से बीस दफे मरम्मति के नाम पर शट डाउन लिया जाता है. ऐसे में विभाग शहर के जर्जर तारों को बदलने में नाकाम दिख रही है.

 उपभोक्ता स्वयं ही बांस के सहारे विद्युत के नंगा तार से जान जोखिम में डाल बिजली का उपयोग करने को मजबूर है. हांलांकि विभाग द्वारा जगह – जगह केबुल वायर खंभों में लगाया है. लेकिन शहर के नया बाजार, टीचर्स कॉलोनी ,लखना मोहल्ला जैसे इलाकों में बिजली व्यवस्था जानलेवा साबित हो रही है. उपभोक्ताओं ने विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है. 


गुरुकुल

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!