spot_img

मधुपुर: शहर को जल समस्या से निजात दिलाने के लिए लगा “जल चौपाल”

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Reported by: एजाज़ अहमद 

मधुपुर/देवघर। 

मधुपुर नगर भवन में जल शक्ति अभियान के तहत जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्ष लतिका मुर्मू और कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने उद्घाटन कर किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद समेत जल सहिया एवं नप कर्मी मौजूद रहे.

जल चौपाल में मुख्य रूप से वर्षा जल संचयन, परंपरागत जलाशयों का संरक्षण, भू-जल रिचार्ज, वाटर गेट डेवलपमेंट, वृक्षारोपण जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने जल संकट से निबटने और संरक्षण के बारे में लोगो को अवगत कराया. उन्होंने आने वाले समय में शहर को जल समस्या से निजात मिल सके इसके लिए जोर-शोर से इस पर कार्य करने की बात कही, साथ ही  घरों का पानी घर में और वार्ड का पानी वार्ड में रखने की प्रक्रिया पर अमल कर ही जल संकट से उबरने की जानकारी लोगों बारीकी से दिया. उन्होंने आम लोगों से एक-एक पौधा लगाने की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति एक एक पौधा लगाते हैं तो आने वाले समय में इसका फायदा लोगों को मिलेगा और जल संकट से काफी हद तक निजात मिलेगा.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!