देवघर।
देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के रहबाद गांव के तीन बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी है.
जानकारी के अनुसार तीनो बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गये थे, वहीं से तीनों स्कूल के सामने तालाब में नहाने गए, जहां तीनो बच्चे नहाने के क्रम में डूब गए. जिसकी सूचना परिजनों को स्थानीय लोगों ने दी.
बताया जा रहा है कि परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में दो बच्चों को देवघर सदर अस्पताल लाया गया. यहां ऑन ड्यूटी चिकित्स्क ने आठ वर्षीय शाहिद और 10 साल के आबिद को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे बच्चे को जसीडीह अस्पताल में परिजनों द्वारा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। तीसरे मृत बच्चे का नाम आशिक बताया जा रहा है लेकिन अभी बच्चे के नाम की पुष्टि नहीं हो पायी है. हालाँकि यह बताया जा रहा कि तीसरा मृत बच्चा भी रहबाद गाँव का ही रहने वाला था.
वही, सदर अस्पताल में दो बच्चो के मृत होने की घोषणा के बाद परिजनों ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और बच्चों को लेकर घर निकल गये.
घटना के बाद परिजनों में आक्रोश देखा गया. परिजनों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है, अगर शिक्षक ध्यान रखते तो बच्चे तालाब में नहीं जाते।