Reported by: मनीष दुबे
देवघर।
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा मोड़ के पास बेखौफ अपरधियों ने दो युवकों पर गोली चलाई है. जिसमे दोनों युवक घायल हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक़ पैसे के लेन-देन को लेकर गोली मारी गयी जिसमे राजा सिंह और मौसम यादव को गोली लगी. दोनों को ज़ख़्मी हालत में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच अनुसंधान कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ एक को हिरासत में भी लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. घटना के बाद नाराज़ परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग पुलिस से की है.