spot_img

श्रावणी मेला 2019: देवघर डीसी ने लिया तैयारियों का जायज़ा, श्रद्धालुओं के लिए रहेगी बेहतर व्यवस्था


देवघर।

श्रावणी मेला, 2019 के सफल संचालन को लेकर देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शिवगंगा व आस-पास के ईलाकों का निरीक्षण किया. 

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि शिवगंगा तालाब व तट के साथ-साथ आस-पास की साफ-सफाई का कार्य जल्द पूरा लिया जाए। शिवगंगा में पहले से लगे सिक्करों के रंग-रोगन, तट के चारों ओर बैरिकेटिंग, शिवगंगा तट पर बने सीढ़ियों की मरम्मति के साथ-साथ उपायुक्त ने शौचालय, स्नानागार व महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था को पूर्व से और भी बेहतर करने, सड़को पर पानी न जमा हो इसके लिए पानी निकासी के लिए कार्य योजना तैयार करने, गर्मी को देखते हुए मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों में कारपेट लगाने और मानसिंघी तालाब का सौंदर्यीकरण को लेकर निदेश दिया गया.

उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि शिवगंगा के चारों ओर पहुँच पथ पर तीन पहिया वाहनों जैसे-ऑटो, रिक्शा, टोटो सहित सभी प्रकार के चार पहिया निजी वाहन एवं माल वाहक वाहनों का इन्ट्री एवं पार्किंग को पूरी तरह से बंद किया जाय, ताकि साफ-सफाई के कार्यों के साथ-साथ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!