देवघर/मधुपुर।
मधुपुर-सारठ मुख्य पथ के कल्होड़ मोड़ के पास हाई स्पीड स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन में चालक समेत आठ युवक सवार थे, जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये.
घटना इतनी भयावाह थी कि कलहोड़ के पास तिखी मोड़ पर सारठ की ओर से आ रही स्कॉर्पियो मुख्य सड़क से करीब बीस फीट पर दो बार पलट गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद के झरिया सब्जी पट्टी के रहने वाले पंकज अपनी बहन की विदाई कर जामताड़ा से अपने छह दोस्तों के साथ झरिया लौट रहा था. इस दौरान सभी दोस्तों ने करौं के गंजोबारी में पूजा की. इसके बाद सभी वाहन में सवार होकर लौट ही रहे थे कि पथरौल थाना क्षेत्र के कल्होड़ मोड़ के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
घटना के बाद आस पास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने चालक रिंकु केशरी समेत चार की नाजुक स्थिति को देखते हुए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां ईलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी, जबकि तीन का इलाज जारी है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.