spot_img

घर की दहलीज पर खड़े थे पिता-पुत्र, अचानक आसमान से गिरी कहर

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Reported by:प्रदीप कुमार 

देवघर। 

देवघर जिले के सारवा प्रखंड क्षेत्र के मोहलीडीह में गुरुवार की शाम तेज बारिश के बीच हुई वज्रपात की चपेट में आने से 35 वर्षीय मुकेश तुरी की मौत हो गयी, जबकि उनका 6 वर्षीय पुत्र बबलू तुरी गंभीर रूप से झुलस गया ।

गंभीर रूप से झुलसे बबलू का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों पिता-पुत्र शाम के समय अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे। इसी दौरान बारिश के साथ अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आ गए। जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए।

परिजनों की मदद से दोनों को इलाज के सारवां सीएचसी ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को देवघर सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में पिता मुकेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिय।जबकि बेटे का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख भी सदर अस्पताल पहुंचे और इलाजरत बच्चे का हाल जाना।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!