spot_img

समाज व सिस्टम के खोखले दावे:दहेज के लिए पति ने किया जख्मी,अस्पताल ले जाने नहीं पहुंचा एम्बुलेंस

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर।

देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. लेकिन इस एक मामले में सामने आयी दो तस्वीरें झकझोंर देने वाली है.

मामला देवीपुर के बराह मोह गांव का है. जहां एक दरिंदे पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया सिर्फ इसलिए क्योंकि उससे बार-बार मांगा जा रहा दहेज देने में वो असमर्थ थी. दहेज के खातिर औरतों के साथ बदसलुकी या उन्हें मौत के मुंह में डाल देना समाज की नई तस्वीर नहीं है.

लेकिन इसके साथ ही सिस्टम के तमाम दावों को खोखला बयां करती एक और तस्वीर सामने आयी जब दर्द से कराहती महिला को आसपास व परिजनों की मदद से जब अस्पताल लाया जाने लगा. और हमारा सिस्टम देखिए की लहुलुहान महिला के लिए एक एम्बुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंचा. बार-बार काॅल करने पर भी काॅल रिसिव नहीं किया गया.

आखिरकार गांव के चौकीदार और परिजनों ने महिला को ऑटो से सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका ईलाज गंभीर हालत में जारी है. लेकिन इस तस्वीर ने उस समाज के दावों को खोखला साबित किया है जहां बेटी को मजबूत बनाने की बात की जाती है. उस सिस्टम पर तमाचा जड़ा है जहां 24 घंटे स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने के दावे किये जाते हैं. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!