spot_img

युवती से छेड़खानी के बाद बवाल, दो पक्ष में हिंसक झड़प, पुलिस ने की हवाई फायरिंग


साहेबगंज।

साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया चैक पर युवती से छेड़खानी मामले को लेकर एक ही समुदाय के दो गुट में हिंसक झड़प हो गई.

झड़प में बीच बचाव करने गई पुलिस पर भी पथराव किया गया. मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. उपद्रवियों ने दो दुकान को भी निशाना बना कर लुटपाट की. पुरा ईलाका पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया है. जानकारी के मुताबिक राजमहल थाना क्षेत्र के बेगडुबी गांव की रहने वाली एक युवती अपने भाई के साथ ईद के मौके पर फुलवरिया ईदघा चैक मेला देखने गई थी , वही पर राजवाड़ा गांव के कुछ मनचले युवक ने युवती से छेड़खानी की. जिसका युवती के परिजन ने विरोध किया.

ग्रामीण स्तर पर पंचायत की गई. पंचायत मे आरोपी युवक को जूता का माला पहना कर घुमाने का निर्णय हुआ, जिसको लेकर लड़के के पक्ष के लोगों के साथ कहासूनी हुई और बात इतनी बिगड़ी की पथराव तक पहुंच गयी. हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी.  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!