spot_img

हमलावरों को देख चिल्लाया नाबालिग तो मार दिया बम, बच्चे की दर्दनाक मौत

Reported by:मनीष दुबे 

देवघर।

देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में बम से हमले में एक नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है.

बताया जा रहा कि  अमगढ़िया निवासी नारायण महथा अपने घर में सो रहे थे, तभी अहले सुबह आरोपी और उसके साथी ने बच्चे के बीमार होने की बात कह घर का दरवाजा खोलवाया और ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमले की आवाज सून नारायण महता का नाती दौड़ा आया और हल्ला करने लगा तभी आरोपी ने उस बच्चे पर बम से हमला कर दिया. जिसमें भागीरथ बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

हमले की वजह जमीन विवाद बतायी जा रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि, हमलावारों के खिलाफ पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन, कार्रवाई नहीं की गई। इधर, हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है. बच्चे की मौत के बाद घर में मातम पसरा है. वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!